Spread the love

जयपुर/उदयपुर: करणी सेना के संस्थापक राज सिंह शेखावत ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया है। शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी भरी पोस्ट की है। उन्होंने करणी सेना से जुड़े सदस्यों से आह्वान किया कि यह व्यक्ति जहां दिखे, इसे वहीं मार दो। चार दिन पहले कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान से करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नाराज होकर यह धमकी दी है।
इधर, करणी सेना से जुड़े कई सदस्यों ने राज शेखावत का समर्थन किया है। धमकी का मामला सामने आने के बाद उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

जानिए क्या कहा था गुलाबचंद कटारिया ने

22 दिसंबर को गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के गोगुंदा की धूली घाटी में एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप का नाम आप कांग्रेस के राज में सुनते थे। इस महाराणा प्रताप को पहली बार जिंदा करने का काम जनता पार्टी ने किया। जब भूरा भाई पहली बार विधायक बनकर आए थे और सरकार बनाई थी। तब हमने विकास का पैसा गोगुंदा में भेजा था।