टीवी के पॉपुलर कपल्स में शामिल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इस वक्त साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने ड्रीमी वेकेशन से तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं। करण और तेजस्वी इस वक्त सिंगापुर में हैं और साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस सवाल पूछने लगे कि वो शादी कब कर रहे हैं।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर घूमने निकले। दोनों सिंगापुर में ‘गार्डन्स बाय द बे’ घूमने निकले, जो वहां का एक मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। वहां से तेजस्वी और करण ने काफी तस्वीरें शेयर कीं और रोमांटिक पोज दिए।
करण और तेजस्वी प्रकाश पर फैंस ने बरसाया प्यार, पूछा-शादी कब है
करण और तेजस्वी की तस्वीरों पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया और कहा कि उन्हें कभी किसी की नजर न लगे। कुछ फैंस ने तो यह भी पूछ लिया कि करण और तेजस्वी शादी कब कर रहे हैं। वहीं, कुछ उनकी शादी की डेट पूछने लगे।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 15’ से शुरू हुई थी। तभी से फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीच में उनकी शादी की खबरें आई भी थीं, पर करण और तेजस्वी दोनों ने ही इनकार दिया। हालांकि, करण और तेजस्वी दोनों के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर है
शादी को लेकर यह बोली थीं तेजस्वी प्रकाश
अब फैंस को इसका इंतजार है कि करण और तेजस्वी कब शादी करेंगे। हालांकि, तेजस्वी ने शादी की बात पर ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में बात की थी। तेजस्वी ने कहा था कि वह आलीशान नहीं, बल्कि सिंपल तरीके से शादी करना चाहती हैं। तेजस्वी ने कहा था, ‘मेरे कोई बड़े प्लान नहीं हैं। मैं एक नॉर्मल कोर्ट मैरिज करना चाहती हूं। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे और ऐश करेंगे।’