Spread the love

एक्ट्रेस अविका गौर की फाइनली शादी होने जा रही है। वह मिलिंद चंदवानी की दुल्हन बनने वाली हैं और उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कलर्स टीवी के शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ पर ये कपल सात फेरे लेंगे और पूरी दुनिया इस शुभ दिन की साक्षी बनेगी। कपल की शादी होनी तो 30 सितंबर को है लेकिन हल्दी की रस्म 23 सितंबर को हुई, जिसके वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। और तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा सबका ध्यान खींच रहे हैं।

अविका गौर 28 साल की हैं और मिलंद उनके 4 साल बड़े 34 साल के हैं। इन्होंने जुलाई के आखिरी सप्ताह में सगाई की थी और फिर ‘पति पत्नी और पंगा’ में शामिल हुए थे। और अब एक्ट्रेस उसी कलर्स चैनल पर शादी करेगी, जहां वह ‘बालिका वधू’ बनी थीं। हल्दी के रस्म की जो वीडियोज सामने आई है, उसमें दोनों को अलग-अलग टब में बिठाया गया है। दोनों के परिवारवाले भी यहां मौजूद हैं। एक तरफ सारी लड़कियां हैं और दूसरी तरफ लड़के।

अविका गौर और मिलिंद की हल्दी सेरेमनी

अविका-मिलिंद की हल्दी के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं रखा गया। किसी ने पिंक कलर पहना तो किसी ने ऑफ-व्हाइट। एक्ट्रेस ने भी नीले रंग का लहंगा पहना। वहीं, मिलिंद भी ब्लैक अटायर में दिखाई दिए। अविका को तो सभी ने प्यार से हल्दी लगाई लेकिन मिलिंद की कपड़ा फाड़ हल्दी हुई। सभी एक्टर्स ने उन्हें जमकर पीले रंग में रंग दिया। उनकी शर्ट तक उतरवा दी।

तेजस्वी और करण कुंद्रा हल्दी के रंग में रंगे

इधर, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ऊपकर से लेकर नीचे तक पीले रंग में रंगे हुए थे। उनके कपड़ों का कलर तक नहीं समझ आ रहा था। चेहरे तक ‘नायक’ के अनिल कपूर जैसे हो गए थे। पपराजी ने उन्हें देखकर कहा भी, ‘आपकी ही हल्दी सेरेमनी लग रही है।’ इनकी क्लिप देखकर लोगों ने तेजरन की हल्दी सेरेमनी देखने की इच्छा जताई। कुछ को लगा कि इनकी शादी हो रही है और इसीलिए इनका ऐसा हाल हुआ है। बता दें कि एक्ट्रेस की शादी का एपिसोड 11 और 12 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।