के-पॉप स्टार जैक्सन वांग हाल ही में अपने नए एल्बम ‘मैजिक मैन 2’ के प्रचार के लिए भारत आए थे। उन्होंने हमारे देश की संस्कृति और पॉप कल्चर को आत्मसात करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। GOT7 स्टार का एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें वह कटरीना कैफ के डांस नंबर ‘चिकनी चमेली’ पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।
ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में जैक्सन को 2012 की फिल्म ‘अग्निपथ’ के बॉलीवुड के हिट गाने ‘चिकनी चमेली‘ पर अपने मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है। पूरी तरह से काले रंग की ड्रेस पहने सिंगर-रैपर ने हुक स्टेप को बखूबी निभाया, जिससे फैंस काफी हैरान हुए।
जैक्सन वांग का ‘चिकनी चमेली’ पर डांस
अपने पसंदीदा स्टार को इतनी आसानी से स्टेप्स करते देख लोग शांत नहीं रह सके। एक फैन ने लिखा- मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं जैक्सन वांग को चिकनी चमेली पर डांस करते देख पाऊंगा। एक ने कहा- हमने जैक्सन को जीटीए 6 से पहले चिकनी चमेली पर नाचते हुए देखा था। एक ने लिखा- अहम… कृपया उसे आधार कार्ड दें। एक ने कहा- ओहोहो कटरीना जैक्सन। एक यूजर ने लिखा- तो जैक्सन! अभी आधार कार्ड!
ऋतिक रोशन से भी मिले
जैक्सन अपने आगामी एल्बम मैजिक मैन 2 को प्रमोट करने के लिए मुंबई आए थे, जो उनके 2022 एल्बम मैजिक मैन का अगला पार्ट है। इससे पहले वे 2023 में लोलापालूजा इंडिया में परफॉर्मेंस के लिए मुंबई आए थे। हाल ही में जैक्सन ने ऋतिक रोशन और उनके परिवार से भी मुलाकात की और इस बात की अफवाह फैला दी कि वे ऋतिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘कृष 4’ में काम करेंगे।
कई हस्तियों से मुलाकात की
हालांकि, प्रिटी प्लीज सिंगर ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि यह सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था। ऋतिक के अलावा जैक्सन ने करण जौहर, हनुमानगढ़, सोनू निगम, सलीम मर्चेंट और अदनान सामी जैसी कई भारतीय हस्तियों से मुलाकात की।



