Spread the love

‘पंचायत’ सीरीज के चौथे सीजन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, और अब यह रिलीज हो चुकी है। बनराकस और मंजू देवी से लेकर प्रधान जी और सचिव जी तक… फुलेरा गांव के हर किरदार और यहां तक कि चुनावी दंगल की खूब चर्चा हो रही है। इसी के साथ ही इसकी भी चर्चा हो रही है कि ‘पंचायत सीजन 4’ में किस कलाकार को कितनी फीस मिली है। सबसे ज्यादा फीस किस एक्टर को मिली है, पता है?

हाल ही एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ के लिए नीना गुप्ता और रघुबीर यादव से लेकर जितेंद्र कुमार और बाकी एक्टर्स को कितनी फीस मिली है। ‘पंचायत’ देश की सबसे हिट और पॉपुलर वेब सीरीज रही है, जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। काफी समय से दर्शक चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे और जब यह आया तो सब फुलेरा गांव और उसके लोगों की सादगी में खो गए। इस बार फुलेरा में मंजू देवी और बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के बीच प्रधान के लिए चुनावी लड़ाई दिखी।