Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद बीते 4 नवंबर को दिल्ली पहुंची थी, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ था। महिला टीम ने राजधानी के ताज होटल में चेक इन किया। वहां भी वर्ल्ड कप जीतने का जमकर सेलिब्रेशन हुआ। एएनआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की थी, जिसमें खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य एक साथ मिलकर केक कट करते हैं। यह केक वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में काटा गया था। इसके बाद माहौल बिल्कुल पार्टी का हो जाता है। ढोल बजने लगते हैं और खिलाड़ी नाचने लगते हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स ने जमकर किया डांस

उस वीडियो में भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स जमकर डांस कर रही हैं। वह ढोल पर अपनी टीममेट्स के साथ नाच रही होती हैं। बता दें कि जेमिमा एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं।

रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल में खेली थी मैच विनिंग पारी

जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रन का विशाल टारगेट दिया था। भारतीय टीम अगर इस लक्ष्य तक 48.3 ओवर में पहुंच गई थी। टीम इंडिया को सेमीफाइनल जिताने में जेमिमा का सबसे बड़ा योगदान रहा था। रोड्रिग्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थीं। उन्होंने 134 बॉल का सामना कर नाबाद 127 रन बनाए थे। उनकी पारी में 14 चौके शामिल थे।