Spread the love

अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी के फेमस सितारे हैं। दोनों कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब तो लिव-इन में भी रहने जा रहे हैं। इस बीच अली ने अपनी गर्लफ्रेंड लेकर एक ऐसा पोस्ट किया, जो वायरल हो गया। इस पोस्ट को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। यहां तक कि उन्हें ‘रेड फ्लैग’ वाला बॉयफ्रेंड भी कहा जा रहा है। जानिए क्यों।

Aly Goni ने हाल ही में जैस्मीन भसीन की इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। इसमें वो सफेद रंग का क्रॉप टॉप और जींस पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए अली ने पूछा, ‘क्या जैस्मीन छपरी है?’ इसके साथ एक हंसी वाला इमोजी भी बनाया। दूसरी तरफ जैस्मीन ने भी अली का एक स्केच शेयर किया और पूछा, ‘क्या अली छपरी है?’

अली का पोस्ट देख भड़के यूजर्स

भले ही अली और जैस्मीन ने मजाक-मजाक में एक-दूसरे की ऐसी तस्वीरें पोस्ट करते हुए ‘छपरी’ शब्द लिखा, लेकिन फैंस को ये बात रास नहीं आई। खासतौर से अली का गर्लफ्रेंड को छपरी कहना। कुछ ने अपनी गर्लफ्रेंड का अपमान करने पर अली को कोसा तो किसी ने एक्टर को ‘रेड फ्लैग’ तक कहा।

‘ऐसे कौन करता है यार?’

एक यूजर ने लिखा, ‘अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ऐसे पोस्ट कौन करता है यार?’ दूसरे ने कहा, ‘भाई ये आदमी रेड फ्लैग है।’ एक और ने इनकी जोड़ी को अजीब बताया। हालांकि, अली और जैस्मीन के फैंस ने उनका बचाव भी किया। उन्होंने ट्रोल्स से कहा कि दोनों एक्टर्स एक साथ रहने लगे हैं और इसलिए इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को ‘छपरी’ कहना कोई हिम्मत की बात हो सकती है।

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अली, जैस्मीन ने की पंजाबी फिल्म

काम की बात करें तो जैस्मीन ने ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ और ‘नागिन 4’ जैसे सक्सेसफुल शो में काम किया है। ‘बिग बॉस’ के अलावा वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2022 में ‘हनीमून’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की। इसमें गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में थे। अली की बात करें तो वो ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘तेरे मेरे दरमियां’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्टंट किए। और ‘खतरा खतरा खतरा’ जैसे शो का भी हिस्सा रहे। फिलहाल वो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हैं।