‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के दो साल बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। उनकी एक्शन-थ्रिलर ‘जाट’ की रिलीज को अब बस एक ही दिन बचे हैं। गुरुवार, 10 अप्रैल को यह फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। लेकिन जो शुरुआती आंकड़े आए हैं, वह साफ इशारा कर रहे हैं कि कम से कम ओपनिंग डे पर यह फिल्म बंपर कमाई नहीं करने वाली है। इस फिल्म से सनी देओल साउथ सिनेमा की दुनिया में डेब्यू भी कर रहे हैं। जैसा फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग है, यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके ढाई किलो के हाथ की ताकत साउथ में कितना दिखता है।



