‘बिग बॉस सीजन 19’ में हाल तक कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की खूब बनती थी। कभी दोनों मां-बेटी की तरह दिखतीं तो कभी सास-बहू की तरह लेकिन अब गेम पलटने लगा है। इस शो के लेटेस्ट प्रोमो में कुनिका तान्या का नाम लेकर खूब बिफरती नजर आ रही हैं।
हालांकि, यहां उनकी लड़ाई सीधे-सीधे एक-दूसरे से नहीं हो रही। प्रणित मोरे किचन में पहुंचकर कुनिका से तान्या को लेकर कुछ ऐसा सवाल करते हैं कि वो भड़क जाती हैं।
‘तान्या की बातें करो तो कम से कम 80% डिस्काउंट लेकर आना’
किचन एरिया में प्रणित मोरे कुनिका सदानंद से कुछ बातें करते दिख रहे हैं। जिसपर कुनिका नाराज होते हुए जवाब देती दिख रही हैं। वो कहती हैं, ‘सारे घर की बात आप आकर मुझसे कर सकते हैं लेकिन तान्या की बात जब आप करने आएंगे तो ये सोचना कि उसके ऊपर कम से कम 80% डिस्काउंट लेकर आना। क्योंकि वो हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलती है। वो मेरा कल मजाक उड़ा रही थी। कभी तो बोलती है कि हमारे खानदान में कोई बाहर ही नहीं गया, फिर बोलती है मेरा भाई जाता है इंटरनैशनल टूर पर…क्यों, ऐसा बोलकर किसी को जिंदगी में कुछ फर्क पड़ता है?
‘उसको क्यों लोग पसंद नहीं करते…’
इसके बाद वो कहती हैं, ‘उसको क्यों लोग पसंद नहीं करते… क्योंकि वो हर किसी को छोटा बनाती है, ऐसा मत करो।’ प्रणित उनकी बातों को टोकते हुए कहते हैं- तो मैम, आप वो चीज बोलते, वो लाइन ट्रिगर कर गई, ये मैं बोल रहा हूं।
कुनिका ने कहा- खीरा भी उसको नहीं छीलना आता
इसपर कुनिका बिफरते हुए कहती हैं, ‘मैंने संस्कार नहीं कहा। मैंने कहा- तुम्हारी मम्मी ने तुमको क्या सिखाया, खीरा भी उसको नहीं छीलना आता। तुमको आता है खीरा छीलना? तो मैंने उस बात पर हंसते-हंसते हमने बातें की। जिस-जिस के साथ मेरा झगड़ा हो, सबके साथ मैं झगड़ा करती हूं तो कैसा लगेगा प्रणित। उसकी प्रॉब्लम ये है कि वो चीजों चो छोड़ती ही नहीं।’



