Spread the love

ओटावा: अमेरिका को कनाडा से F-35 लड़ाकू विमान सौदा टूटने का डर सता रहा है। अमेरिका ने इस पर कनाडा को धमकी दी है कि अगर जेट खरीद सौदा रद्द किया गया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कनाडा ने अमेरिका से F-35 जेट खरीदने का सौदा 2023 की शुरुआत में किया था लेकिन अब वह इसे कैंसिल करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में इस डील को बचाने की कोशिश में अमेरिका लगा है। वह इसके लिए कनाडा को धमकी देने से भी नहीं पीछे हट रहा है। ऐसे में मार्क कार्नी सरकार इस पर कैसे आगे बढ़ती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

कनाडा की मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस साल मार्च में अमेरिका से F-35 लड़ाकू विमान खरीदने के फैसले पर पुनर्विचार की बात कही थी।अमेरिका से 88 F-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना की कनाडा समीक्षा कर रहा है। इस पर गठित कमेटी विचार विमर्श के बाद 22 सितंबर तक अपना फैसला दे सकती है। ऐसे में फैसला आने से ठीक पहले अमेरिका ने कनाडा को चेतावनी दे दी है। डील कैंसिल होने पर अमेरिका की ओर से कनाडा को मुश्किल में डालने वाले फैसले हो सकते हैं।

क्या है पूरा मामला

कनाडा ने अमेरिका के साथ जनवरी, 2023 में F-35 जेट खरीदने के लिए समझौते पर साइन किए थे। कनाडा ने इस डील के तहत 19 अरब कनाडाई डॉलर में 88 अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान खरीदने पर सहमति जताई थी। कनाडा को अगले साल की शुरुआत में 16 विमानों की डिलीवरी होनी है। कनाडा पहले 16 विमानों के लिए भुगतान भी कर चुका है

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस साल मार्च में अमेरिका के साथ हुई F-35 डील से बाहर आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि हम F-35 खरीद समझौते की समीक्षा करने के बाद इस पर आगे बढ़ने या नहीं बढ़ने का फैसला लेंगे। इसके बाद उन्होंने इस समझौते की समीक्षा के लिए टीम बना दी। यह टीम जल्दी ही इस पर अपनी रिपोर्ट देने जा रही है।

स्वीडन से जेट खरीदेगा कनाडा!

कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा है कि उनकी सरकार F-35 की जगह स्वीडन से JAS-39 ग्रिपेन जेट लेने पर विचार कर रही है। ब्लेयर का कहना है कि कनाडा के हितों की रक्षा के लिए क्या अच्छा है, इस पर सेना के साथ बातचीत हो रही है। हमारी एयरफोर्स ने F-35 को अपनी जरूरत के हिसाब से सही बताया था लेकिन अब हम दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।