भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को नागपुर में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए खास है क्योंकि वे न्यूजीलैंड से अपनी पहली वनडे सीरीज हारकर वापसी करना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले ही कप्तान सूर्या ने साफ कह दिया है कि तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह नहीं बन पाएगी। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 लगभग साफ नजर आ रही है।
कैसी होगी पहले टी20 की प्लेइंग 11?
ओपनिंग जोड़ी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को देखा जा सकता है। हाल के मैचों में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद, टीम मैनेजमेंट सैमसन को ओपनिंग में लंबा मौका देना चाहता है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में ओपनिंग की थी और 37 रन बनाए थे।
ईशान किशन खेलेंगे नंबर 3
नंबर तीन पर ईशान किशन खेलना पक्का हो चुका है। ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया है, इसलिए उन्हें पहले मैच में मौका मिल भी रहा है। हार्दिक पंड्या चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि शिवम दुबे अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है। इन दोनों ऑलराउंडरों की मौजूदगी से टीम को संतुलन मिलेगा। हालांकि पंड्या के गेंदबाजी पर नजर रखी जाएगी।



