एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया। उन्होंने हाल ही में भाईजान के साथ अपने रिश्ते-दोस्ती के बारे में बात की। उनके मूड स्विंग होने की अफवाहों को भी खारिज किया और बताया कि वो कैसे हैं।
Mukesh Rishi ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी दोस्त सलमान खान होंगे। वो कहते हैं, ‘सलमान एक ऐसे थे, उनके साथ जो 2-3 फिल्म करने में कामयाब रहे। वो बहुत फ्रेंडली हैं और शाम को एक माहौल बनाने की पहल भी करते हैं। जब उनके साथ ‘बंधन’ (1998) कर रहे थे, बेंगलुरु में शाम को प्लान बन जाता था कि आज चलेंगे रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे, किसी पब में, इस तरह का बॉन्ड है। कभी एक्सरसाइज कर ली साथ में तो उनके साथ इस तरह का होता है।’



