Spread the love

तेहरानईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले के बाद इजरायल और अमेरिका खुश हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अमेरिकी हमलों को शानदार सैन्य सफलता बताते हुए कहा कि तेहरान की परमाणु सुविधाएं नष्ट कर दी गई हैं। वहीं अमेरिका के खास सहयोगी इजरायल का कहना है कि उसका मकसद ईरान का परमाणु कार्यक्रम को रोकना था और वह अपने उद्देश्य में कामयाब रहा है। अमेरिका और इजरायली के दावों के उलट एक्सपर्ट का मानना है कि ये हमले ईरान की परमाणु हथियार की चाहत और ज्यादा बढ़ाएंगे और तेहरान में परमाणु बम बनाने की रफ्तार तेज हो जाएगी।

सीएनएन ने अपने एक विश्लेषण में कहा है कि अमेरिका ने बंकर बस्टर बमों और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाया है। इससे हुए नुकसान का सटीक आकलन होना अभी बाकी है लेकिन ये तय है कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर बमबारी से ईरानी परमाणु कार्यक्रम का अंत नहीं हो सकता है। इस हमले से ईरान का कार्यक्रम और ज्यादा रफ्तार पकड़ेगा।