तेहरान: अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के बीच शिया देश ईरान ने इजरायल को इशारों में धमकी दी है। ईरान की इस्लामिक सरकार से जुड़ी फार्स न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर ड्रोन और मिसाइल हमले के फुटेज दिखाए गए हैं, जो ईरान के ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 1 से जुड़ा है। यह ऑपरेशन ईरान का इजरायल पर पहला सीधा हमला था, जो उसने 13 और 14 अप्रैल 2024 की दरमियानी रात किया गया था। ईरान ने यह हमला दमिश्क में वरिष्ठ कुद्स कमांडर मोहम्मद रेजा जाहेदी की हत्या के जवाब में किया गया था।
अंडरग्राउंड ड्रोन और मिसाइल भंडार
फुटेज में भूमिगत सुविधाओं के भीतर ड्रोन और मिसाइलों के भंडार को दिखाया गया है, जो ईरान की सैन्य क्षमताओं को उजागर करता है। ईरान ने 1 अक्टूबर 2024 को इजरायल पर एक और हमला किया था, जिसे ऑपरेशन प्रॉमिस 2 कहा गया था। यह हमला हमास, हिजबुल्लाह और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) के शीर्ष अधिकारियों की मौत के बाद किया गया था। हालांकि, यह ईरान की कमजोरियों और नाकामियों को छिपाने की एक कोशिश भर था, लेकिन इसने शिया देश की इजरायल तक पहुंचने की क्षमता को एक बार फिर साबित किया।
खामेनेई ने दिया सेना को मजबूत करने का आदेश
बीते रविवार को ही ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कहा था कि सेना की क्षमताओं को मजबूत किया जाना चाहिए, जिसमें हथियारों और संगठनों को भी ताकतवर करना शामिल है। खामनेई ने सेना को ‘ईरान की दीवार’ बताया और इसे ‘किसी भी हमले के खिलाफ लोगों की शरणस्थली’ कहा।



