Spread the love

रायपुर, राज्य सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर मनोज कुमार खिलारी को नियुक्त किया है। देर रात जारी आदेश के अनुसार, उन्हें जिले का नया कप्तान बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग से आदेश जारी किया है।

बताया गया कि 2014 बैच के IPS मनोज खिलारी वर्तमान में दूसरी वाहिनी बिलासपुर में कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे। जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक एस आर भगत 31 दिसंबर को रिटायर हो गए थे। रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने इस आदेश के माध्यम से पदस्थापना की है।

मनोज खिलारी के जिले में आने से सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद है। उन्होंने पहले भी विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है और पुलिसिंग में अनुभव प्राप्त किया है। अब उनका मुख्य फोकस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा और पुलिस विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाना होगा।