नई दिल्ली: WWE के कई स्टार रेसलर्स इंजरी से जूझ रहे हैं। कुछ रेसलर्स के लिए वापसी करना अब लगभग नामुमकिन लग रहा है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इंजरी के कारण तो कुछ रेसलर को संन्यास तक लेना पड़ सकता है। ऐसे में आइए तीनों ऐसे रेसलर्स के बारे में आपको बताते हैं जिनका करियर इंजरी के कारण खतरे में नजर आ रहा है।
1. केविन ओवंस
केविन ओवंस के लिए यह साल बहुत मुश्किल रहा है। वे रेसलमेनिया में एक बड़ा रोल निभाने वाले थे। लेकिन गर्दन की चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। ओवंस ने खुद बताया कि उन्हें नहीं पता कि वे कभी रिंग में वापस आ पाएंगे या नहीं। इससे उनके फैंस काफी चिंतित हैं। ओवंस ने कहा था कि ‘मुझे नहीं पता कि यह संभव भी होगा या नहीं।’ उनके इस बायन से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी परेशानी से गुजर रहे हैं।