इंदौरः शहर के व्यस्त इलाकों में बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करती एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती बिना हेलमेट पहने, भीड़भाड़ वाली सड़क पर हाथ छोड़कर बुलेट दौड़ाते हुई दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि युवती ने यह स्टंट रील बनाने के लिए किया था। वीडियो में वह कभी बुलेट पर तो कभी स्पोर्ट्स बाइक पर हाथ छोड़कर बैलेंस बनाती नजर आती है। पीछे से गुजर रहे वाहनों और आसपास की भीड़ के बीच यह करतब किसी हादसे को न्योता दे सकता था।
लड़की की पहचान शुरू
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने इस वीडियो की पहचान कर ली है और युवती की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो कुछ न्यूज चैनलों में भी प्रसारित हुआ है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह वीडियो कहां और कब बनाया गया था। दंडोतिया ने बताया कि जल्द ही लड़की और वीडियो लोकेशन की पहचान कर ली जाएगी।
ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी पर सख्त पुलिस
एडीसीपी ने कहा कि अगर यह किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो है। तब ऐसे कंटेंट बनाने वालों को आगाह किया जाता है कि इस तरह के रील्स बनाकर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न करें। व्यूज पाने के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो लोगों में गलत संदेश फैलाते हैं और कई बार कानूनी कार्रवाई की नौबत आ जाती है।



