Spread the love

इस्‍लामाबाद: अमेरिकी सांसदों का एक दल पाकिस्‍तान के दौरे पर पहुंचा है। अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्‍तान के असली शासक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की है। अमेरिका के नेताओं ने कश्‍मीर में आतंकवाद को भड़काने वाली पाकिस्‍तानी सेना की आतंक निरोधी अभियान की जमकर तारीफ की है। अमेरिकी सांसदों के इस दल में जैक बेर्गमैन, थॉमस सोउजी और जोनाथन जैक्‍सन शामिल हैं। इस अमेरिकी दल ने पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ के अलावा गृहमंत्री मोहसिन नकवी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में जनरल मुनीर ने जो गिफ्ट दिया, उसमें भी कश्‍मीर लिखा हुआ है। यह अमेरिकी दल पाकिस्‍तान के इशारे पर चलते हुए पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर यानि पीओके के दौरे पर भी जाएगा।