Spread the love

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के 518 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 248 रन बनाकर पहली पारी में ऑलआउट हो गई। फॉलोऑन का पीछा करते हुए दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। जिके बाद वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शतक ठोक दिया। इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने भी शतक ठोक दिया है।

पहले सेशन में मिला सिर्फ एक विकेट

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 252 रन बनाए। भारत को पहले सत्र में एकमात्र सफलता जॉन कैंपबेल के रूप में मिली जिन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 115 रन की शानदार पारी खेली। लंच के समय शाई होप 92 और कप्तान रोस्टन चेज 23 रन पर खेल रहे थे।

भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन ही बना पाई थी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा था।