Spread the love

‘छिछोरे’ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 साल बीत गए हैं और उनकी याद आज भी उनके चाहने वालों के जहन में जिंदा है। 21 जनवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक ऐलान किया गया है। बताया गया है कि एक संस्थान बनाया जाएगा, जिसका नाम ‘सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल क्लब एंड फिल्म डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट’ होगा।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इसकी पहल की है। इंस्टीट्यूट का मकसद कला, संस्कृति और फिल्म में दिलचस्पी रखने वाले नौजवानों को ट्रेन्ड करना है। इसके फाउंडिंग मेम्बर्स में कृष्णा कुमार सिंह (पिता), प्रमोद कुमार सिंह, प्रो. बीएन सिंह, अरुण सिंह, डॉ. सुनील चंद चुनी, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्र शेखर सिंह और राजेश्वरी सिंह शामिल हैं।

सुशांत की याद में पिता ने खोला इंस्टीट्यूट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के पिता ने कहा है कि ये इंस्टीट्यूट उनके बेटे की क्रिएटिव सोच और उसके सपनों से इंस्पायर्ड है। ये प्लेटफॉर्म नए बच्चों को एक्टिंग, डायरेक्शन, राइटिंग और टेक्निकल एजुकेशन की फील्ड में आगे बढ़ने का मौका देगा। इसका ऑफिस बिहार के पटना में कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी में स्थित है। यहीं पर वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग इवेंट्स होंगे।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत

सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को उनके मुंबई स्थित आवास पर हुआ था। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत से जुड़े ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। और बाद में उनको कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी। लेकिन एक्टर की मौत के केस में अभी भी कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है।