नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल नाबाद 129 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल का यह टेस्ट में 9वां शतक था। वहीं इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 5वां शतक आया। इस शतकीय पारी के साथ ही शुभमन गिल ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल शुभमन गिल ने विराट कोहली के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने की बराबर की है।
विराट ने लगातार 2 बार टेस्ट में कप्तानी में करते हुए 5 शतक लगाने का कारनामा किया था। विराट ने 2016 और 2017 में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं अब शुभमन गिल ने इस साल टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए सिर्फ 12 पारियों में 5 टेस्ट ठोक दिया है। ऐसे में शुभमन गिल इस साल अगर एक भी और शतक लगाते हैं तो वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित किया। भारत की ओर से इस पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाए। मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद जायसवाल ने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।