Spread the love

जम्मू में चोरी के एक आरोपी को जूतों की माला पहनाकर सड़क पर परेड कराने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी आरोपी को पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठाते नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद लोग आरोपी की इस हालत पर पुलिस की तारीफ करते भी नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक मरीज के अटेंडेंट से लूटपाट करने का आरोपी है। जिसे शहर के एक अस्पताल के बाहर पकड़ा गया। बाद में लोगों ने उसके हाथ बांधकर और गले में जूतों की माला डालकर सड़कों पर घुमाया।

हालांकि, घटना की निंदा करते हुए जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जोगिंदर सिंह ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जोगिंदर ने कहा कि पुलिस कर्मियों की कार्रवाई गैर-पेशेवर और अनुचित थी।

पुलिस का दावा- आरोपी कुख्यात चोर

बख्शी नगर पुलिस स्टेशन के जिस SHO की निगरानी में यह घटना हुई उसने बताया कि आरोपी एक कुख्यात अपराधी है और हाल ही में पकड़े गए एक गिरोह का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आरोपी नशे में था और हाथापाई और लंबे समय तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले अपने मरीज के लिए दवाई खरीदते समय 40,000 रुपए की लूट का शिकार हुए एक व्यक्ति ने शहर के बीचों-बीच एक अस्पताल के बाहर आरोपी को पहचान लिया और उससे भिड़ गया। आरोपी ने चाकू से हमला करके उस व्यक्ति को घायल कर दिया और भागने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद, आरोपी के हाथ बांध दिए गए और पीछा करने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने उसे जूतों की माला पहना दी।

एक महीने में ऐसी दूसरी घटना

जम्मू शहर में एक महीने में यह दूसरी घटना थी, जब किसी अपराध के आरोपी के साथ इस तरह का व्यवहार सार्वजनिक रूप से किया गया। इससे पहले 11 जून को जम्मू के बाहरी इलाके गंग्याल चौक में गोलीबारी की घटना में तीन आरोपियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे सार्वजनिक रूप से पीटा था।