हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मजदूर को आयकर विभाग से 7 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस मिला है। इस नोटिस को मिलने से उसके परिवार की परेशानी बढ़ गई है।जानकारी के मुताबिक, मजदूर गोविंद कुमार ग्राम रूदामऊ के निवासी है। उन्हें आयकर विभाग ने 7,15,92,786 रुपये से अधिक का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उनके बैंक खातों और अन्य दस्तावेजों की मांग की गई है। मजदूर गोविंद के लिए यह नोटिस बेहद हैरान करने वाला है। वह मजदूरी और खेती-बाड़ी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं।
आयकर विभाग की टीम 13 जनवरी को गोविंद कुमार के घर पहुंची और उनसे बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज मांगे। गोविंद ने बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है और उसे समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी रकम का नोटिस क्यों आया है। वहीं, उनके पिता रामचंद्र कश्यप और मां कमला देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा ठेली लगाता है और गोविंद मजदूरी करता है। उनके पास बहुत कम जमीन है।



