Spread the love

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एसएसपी नीरज जादौन अचानक मंगलवार रात करीब 8 बजे सिविल ड्रेस में शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंच गए। इस दौरान शराब पी रहे लोगों से एसएसपी ने जब पूछताछ की तो उल्टा शराबियों ने उन्‍हें हड़काते हुए पूछा, तुम कौन हो? एसएसपी नीरज जादौन बोले, तुम्हारे जिले का एसएसपी हूं। यह सुनते ही शराबियों के होश उड़ गए। वे अपना शराब से भरा गिलास-बोतल छोड़कर भाग खड़े हुए। एसएसपी नीरज जादौन ने तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया।

एसएसपी की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शराबियों की गली कहे जाने वाले इलाके को तत्काल कार्रवाई करते हुए खाली कर दिया। पुलिस ने मौके से 6 शराबियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इलाका पुलिस ने नगर निगम की टीम को भी मौके पर बुला लिया और गली में रखी टेबल, बेंच, डीप फ्रीजर सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया। पुलिस की अचानक इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच मच गया। शराब पिलाने वाले लोग अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक,अलीगढ़ शहर के तस्वीर महल चौराहे की 20 फीट चौड़ी गली में रोजाना शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। इस गली में अंग्रेजी,देशी शराब और बीयर की कई दुकान हैं, जहां शाम होते ही शराबियों की महफिल जमा हो जाती है। शरीफ आदमी का निकला बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि यहां शराबी शराब पीने के बाद गाली गलौज और झगड़ा करते अक्सर दिखाई देते हैं। शराबियों वाली गली कही जाने वाली यह गली एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसएसपी छापेमारी करने पहुंचे थे।

वही इस कार्रवाई में एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि गली में खुलेआम शराब पिलाई जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। दुकान बंद कराई गई है और वहां रखा समान हटवाया गया है। गली में मौजूद शराब की दुकान को हटवाने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।