Spread the love

 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब किसी भी गाड़ी के शीशे पर ब्लैक फिल्म या पर्दा लगाने की इजाजत नहीं होगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी ने आदेश जारी कर कहा है कि यह निर्णय जनता की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रियदर्शी ने बताया कि गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सट्टा अत्यंत संवेदनशील जिला है। ऐसे में वाहन चलाने वाले असामाजिक तत्व ब्लैक फिल्म या काले पर्दों का गाड़ियों में इस्तेमाल कर दुरुपयोग कर सकते हैं, जिससे आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट गाजियाबाद क्षेत्र में सभी वाहनों के शीशे पारदर्शी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि वहां के भीतर का दृश्य साफ दिखाई दे।

उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी आदेश अहम है। बीते समय में कई मामलों में काले शीशे वाले वाहनों का दुरुपयोग देखा गया है। ऐसे में पारदर्शी शीशे न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई में भी मददगार साबित होंगे।
प्रियदर्शी ने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) की धारा 223ए के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत पारित किया गया है। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आदेश की प्रतियां सभी थानों तहसीलों और नगर निगम कार्यालय में सार्वजनिक सूचना के रूप में चस्पा की जाएं, ताकि हर नागरिक तक इसकी जानकारी पहुंचे।