Spread the love

बीजिंग: ईरान के खिलाफ लड़ाई में इजरायल का साथ देने वाले देशों को चीन ने चेताया है। अमेरिका के इजरायल के साथ युद्ध में सीधे शामिल होने की अटकलों पर चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मेंबर की ओर से सख्त बयान दिया गया है। कम्युनिस्ट पार्टी मेंबर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अमेरिका को इजरायल का साथ देने का विचार छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल को कुछ देशों का साथ मिल सकता है तो ईरान के पक्ष में भी देश उतर सकते हैं। ऐसे में अमेरिका इस युद्ध से दूर रहे। उन्होंने संकेत दिया है कि अमेरिका जंग में आया तो चीन भी ईरान के समर्थन में युद्ध में उतर सकता है।

चीनी सरकार ने अमेरिका को ईरान से दूर रहने की चेतावनी दी है। गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ऐसे किसी एक्शन का विरोध करता है, जो दूसरे देशों की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी ईरान के खिलाफ इजरायल की बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। चीन ने अमेरिका से इस संघर्ष से दूर रहने और तत्काल तनाव कम करने का आग्रह किया है।