श्रीनगर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब विवाद ने नई बहस को जन्म दिया है। उनके ऊपर चौतरफा हमले हो रहे हैं। अब जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नीतीश कुमार से हिजाब विवाद पर माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अस्वीकार्य है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्होंने किसी हिंदू महिला का घूंघट उठाया होता तो पूरे देश में बवाल मच गया होता। उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुमार के एक महिला का हिजाब हटाने का प्रयास करते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद आई है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी से तो आप यही उम्मीद करोगे न अगर यह हरियाणा या राजस्थान से किसी हिंदू महिला का घूंघट होता और मैंने उतारा होता, तो बीजेपी वाले यह कहते? जरा सोचिए…
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी मुसलमान नेता ने हिंदू औरत का घूंघट उतारा होता तो कितना बवाल मचा होता, क्योंकि यह मुस्लिम डॉक्टर थी इसलिए बीजेपी का रिएक्शन यह है, हम इनसे यही उम्मीद कर सकते हैं, इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किसी मुसलमान औरत के हिजाब को इस तरह उतरना यहां तक के मैं आज पढ़ रहा था कि वह लेडी डॉक्टर जो है आप अपना आर्डर लेना ही नहीं चाहती।
गिरिराज सिंह ने किया बचाव
इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए एक वायरल वीडियो का खंडन किया, जिसमें उन्हें एक महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा एक अभिभावक के रूप में किया था। गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र लेते समय महिला के चेहरे को ढकने पर सवाल उठाया।
क्या है नीतीश कुमार का हिजाब विवाद
पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के वायरल हुए वीडियो को लेकर विपक्षी दलों की बढ़ती आलोचना के बीच आई हैं, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महिला को प्रमाण पत्र देते समय उसका हिजाब खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। वीडियो में यह घटना मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान घटी, जहां नए भर्ती हुए आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे। इससे पहले कि वह कुछ जवाब दे पाती, कुमार ने हाथ बढ़ाकर चेहरे से हिजाब हटा दिया, जिससे महिला का मुंह और ठोड़ी दिखाई देने लगी।



