Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। हर कोई इस सफलता से गदगद है। लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक कसक भी बनी हुई थी। यह कसक टीम की उस प्लेयर के लिए थी, जिसने ग्रुप स्टेज पर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को आगे बढ़ाया था। अचानक चोट लगने के कारण उसे वर्ल्ड कप कैंपेन से बाहर होना पड़ा था। यह प्लेयर थीं प्रतिका रावल, जिन्होंने ओपनिंग में स्मृति मंधाना के साथ ग्रुप मैचों में टीम को जोरदार शुरुआत दी थी और आखिरी ग्रुप मैच में चोट लगने से पहले मंधाना के बाद 308 रन के साथ टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं।

हालांकि प्रतिका की जगह टीम में आईं शेफाली वर्मा ने फाइनल में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताई थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी रही थीं, लेकिन हर क्रिकेट प्रेमी प्रतिका रावल के लिए भी इस जीत का मेडल चाहता था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के कारण प्रतिका को मेडल नहीं मिल पाया था, लेकिन क्रिकेट की वैश्विक संस्था से इसके लिए हर कोई अपील कर रहा था। अब प्रतिका को आखिरकार उसका मेडल मिल ही गया है। इसका सबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची टीम इंडिया के साथ पैर में प्लास्टर बांधकर व्हीलचेयर पर मौजूद प्रतिका के गले में दिख रहा मेडल है। लोक कल्याण मार्ग पर बुधवार रात को पीएम मोदी के ऑफिशियल रेजीडेंस पर हुई मुलाकात में उनके साथ क्लिक किए गए टीम के ग्रुप फोटो में यह मेडल प्रतिका के गले में दिखाई दिया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

मेडल पहनकर पीएम आवास पहुंची थी पूरी टीम

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए महिला टीम इंडिया की 15 नहीं बल्कि 16 सदस्य पहुंची थीं। यह 16वीं सदस्य प्रतिका रावल ही थीं। सभी के गले में मेडल चमक रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी की उपलब्धियों के लिए उन्हें सराहा। इस दौरान सभी ने अपने दिल की बात भी पीएम से साझा की। एक बेहद भावुक सा पल उस समय आया, जब सभी खाना खा रही टीम इंडिया के साथ व्हील चेयर पर प्रतिका के हाथ में खाने का कोई सामान नहीं था। प्रधानमंत्री खुद गए और उसे खाने के लिए कुछ लाकर दिया।

ऑफिशियल फोटो में प्रतिका पर मेडल?

पीएम मोदी के साथ टीम के ऑफिशियल ग्रुप फोटो में प्रतिका रावल के गले में भी टीम की बाकी मेंबर्स की तरह मेडल दिखाई दे रहा है। इसके बाद लोगों में यह उत्सकुता जाग गई है कि क्या ICC ने अपने नियम बदल दिए हैं? हालांकि इसे लेकर ना तो ICC, ना बीसीसीआई और ना खुद प्रतिका रावल ने ही कोई स्पष्टीकरण दिया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि प्रतिका के गले में अमनजोत कौर का मेडल है, जो फोटो में पिछली कतार में खड़ी हुई हैं। फोटो में ऐसा लग भी रहा कि अमनजोत कौर के गले में मेडल नहीं है। लेकिन बिना किसी ऑफिशियल स्टेटमेंट के अभी कुछ भी पुख्ता तरीके से नहीं कहा जा सकता है।