अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात के एक शख्स के अपने बच्चों के बारे में दावे ने सभी को हैरान कर दिया है। अमीराती शोधकर्ता सईद मुस्बाह अल केतबी ने इस हफ्ते शारजाह इंटरनेशनल नैरेटर फोरम में एक अपने बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वे 100 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं और उनकी 4 पत्नियां हैं। उनके इस रहस्योद्घाटन ने वहां मौजूद दर्शकों को आश्चर्य से भर दिया। इस वार्षिक फोरम का आयोजन शारजाह इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज में 22 से 26 सितम्बर तक किया जा रहा है। उनकी यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अब बच्चों में भर रहे अमीराती मूल्य
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फोरम में बोलते हुए सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण में लगे अल केतबी ने बताया कि उनका ध्यान अपने बच्चों में अल सना (अमीराती मूल्य और शिष्टाचार) को स्थापित करने पर है। केतबी ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि वे सम्मान, पारिवारिक जिम्मेदारी और हमारे पूर्वजों की परंपराओं को सीखें।
वायरल हो रहा वीडियो
उन्होंने सामने बैठे दर्शकों से कहा, ‘मेरी चार पत्नियां हैं और मुझे 100 से ज्यादा बच्चे हुए हैं। मैं अब भी उन सभी में अल सना के मूल्यों को स्थापित करने पर जोर देता हूं।’ केतबी की टिप्पणियों का एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे अब तक सवा लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने उनके स्वास्थ्य और विरासत के प्रति प्रतिबद्धता की तारीफ करते हुए उनकी तारीफ की और शुभकामनाएं भी दीं
क्या है अल सना?
अल सना संयुक्त अरब अमीरात में पीढ़ियों से चले आ रहे मूल्यों का प्रतीक है। इसमें बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान, अतिथि सत्कार, विनम्रता, ईमानदारी, सहिष्णुता और परिवार, समुदाय और राष्ट्र के प्रति निष्ठा शामिल है। यह पारंपरिक अभिवादन, अमीराती पोशाक और अरबा भाषा जैसे रीति-रिवाजों के संरक्षण पर भी जोर देती है।