रेखा ने एक बार फिल्म ‘सिलसिला’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्हें ‘मैं तुमसे नफरत करती हूं’ वाला सीन करना था, पर ज्यादा टाइम नहीं था। डायरेक्टर ने भी टाइम देने से मना कर दिया। तब अमिताभ ने रेखा को एक हॉलीवुड स्टार का भीड़ के सामने पेशाब करने वाला ऐसा वाकया सुनाया कि एक्ट्रेस ने दमदार तरीके से वह शॉट दिया और फिर उन्हें गले लगा लिया था।
अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, और उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता था। हालांकि, उनके काम से ज्यादा चर्चा उनके रिलेशनशिप की रही। अमिताभ ने रेखा संग अफेयर पर तो कुछ नहीं कहा, पर रेखा ने कई इंटरव्यूज में खुलकर स्वीकार किया कि उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार रहा। रेखा ने तो यहां तक भी कहा कि उन्होंने एक्टिंग में 100% अमिताभ को देखकर ही सीखा और वह उन्हें कॉपी करती हैं।
रेखा ने बताया था अमिताभ बच्चन ने क्या दी थी अजीब सलाह
रेखा ने साल 1994 में मूवी मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ ने कैसे ‘सिलसिला’ के एक सीन में उनकी मदद की थी। रेखा ने कहा था, ‘मैं ‘सिलसिला’ के ‘आई हेट यू’ सीन जैसे पलों को याद कर सकती हूं। यह एक बेहद चैलेंजिंग और सीरियस सीन था। सुबह 5 बजे लोकेशन पर 15,000 लोग मौजूद थे। मुझे कई जरूरी डायलॉग बोलने थे, रोना था…। मैंने यशजी (‘सिलसिला’ के डायरेक्टर यश चोपड़ा) से समय मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।’
सुनाया था जेम्स डीन के पेशाब करने वाला किस्सा
रेखा ने आगे बताया कि तब अमिताभ बच्चन ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए एक अनोखा किस्सा सुनाया। अमिताभ ने रेखा को बताया कि फिल्म ‘जायंट’ में जेम्स डीन को भी ऐसी ही मुश्किल का सामना करना पड़ा था। वह बहुत नर्वस थे। ऐसे में उन्होंने बस पलटकर भीड़ के सामने पेशाब कर दिया, जिससे उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ। डीन ने फिर खुद से कहा- इससे बुरा क्या हो सकता है? इसके बाद उन्होंने एकदम सही शॉट दिया।
रेखा ने अमिताभ बच्चन को लगा लिया था गले
यह किस्सा सुनने के बाद रेखा ने अमिताभ का शुक्रिया अदा किया और फिर वह सीन किया। रेखा बोली थीं, ‘स्टार्ट, कैमरा, एक्शन सुनते ही सब चुप हो गए। आखिर में जब मैंने अमित जी को गले लगाया तो सब बोले- oooh…मैं बड़ी मुश्किल से अपने एक्सप्रेशन कंट्रोल कर पाई।’