Spread the love

भारतीय सिनेमा की सबसे सुपरहिट सुपरहीरो फ्रैंचाइज ‘कृष 4’ को लेकर बड़ी खबर है। बीते 12 साल से इस फिल्‍म को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हुईं, लेकिन हर बार बात ठंडे बस्‍ते में चली गई। इसका सबसे बड़ा कारण फिल्‍म का मेगा बजट था। लेकिन अब राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ के लिए यशराज फिल्‍मस के आदित्‍य चोपड़ा से हाथ मिलाया है। इतना ही नहीं, ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन ना सिर्फ फिर से सुपरहीरो बनेंगे, बल्‍क‍ि इस फिल्‍म से बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू भी करेंगे।