Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए 2 नवंबर, 2025, एक कभी ना भुलाने वाली तारीख बन गई है। भारतीय टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वो इतिहास रचा, जो कभी 25 जून, 1983 को कपिल देव की टीम ने पुरुष क्रिकेट के लिए रचा था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में 52 रन से हराकर 52 साल से चला आ रहा वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा कर लिया। इसके साथ ही टीम में शामिल हर प्लेयर की जिंदगी बदल गई है। एकतरफ उनके ऊपर आईसीसी से लेकर बीसीसीआई तक ने इनामी रकम की बारिश की है, वहीं दूसरी तरफ टीम की ब्रांड वैल्यू भी कई गुना बढ़ गई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में टीम का नेतृत्व करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर पर तो मार्केट ने ब्रांड एंडोर्समेंट्स की बौछार कर दी है, जिससे उनकी नेटवर्थ महज दो सप्ताह में ही जबरदस्त उछाल आया है।

देश की सबसे पॉपुलर एथलीट्स में हुई शामिल

मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट का सफर जिस मुकाम की तरफ शुरू किया था, हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जिताकर उसे वहां तक पहुंचा दिया है। इसके चलते WPL में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत अब देश की सबसे पॉपुलर एथलीट्स में शामिल हो गई हैं। इसका असर उनकी कमाई में भी दिखाई दे रहा है।

तीन गुना हो गए हैं अब ब्रांड एंडोर्समेंट

हरमन की मैनेजर नुपूर कश्यप ने महिला टीम इंडिया की कप्तान की कमाई का खुलासा किया है। नुपूर ने PTI से बातचीत में कहा,’वर्ल्ड कप से पहले हरमन के पास 8-10 ब्रांड एंडोर्समेंट्स थे, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उसकी वैल्यू और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के नंबर, दोनों में तीन गुना उछाल आया है। अब ऐसे ब्रांड भी उनसे संपर्क कर रहे हैं, जो नॉन-स्पोर्टिंग सेक्टर से आते हैं। यह हरमन की ब्रांड वैल्यू को मिली व्यापक पहचान का संकेत है।

कितनी है हरमनप्रीत कौर की संपत्ति?

नुपूर कश्यप ने यह तो नहीं बताया कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद नए ब्रांड एंडोर्समेंट्स के कारण हरमनप्रीत कौर की संपत्ति कितनी बढ़ गई है, लेकिन उन्होंने इसके तीन गुना होने का संकेत दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप जीतने से पहले 36 साल की हरमनप्रीत के पास करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। अब यह 75 करोड़ नहीं तो कम से कम 50 करोड़ रुपये के तो पार मानी ही जा सकती है।

कैसे होती है हरमनप्रीत की कमाई?

हरमनप्रीत कौर की कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। हरमनप्रीत बीसीसीआई के प्लेयर्स कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड-ए यानी टॉप लेयर में हैं, जिसके लिए उन्हें हर साल 50 लाख रुपये की तय रकम मिलती है। इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये और वनडे खेलने के लिए 6 लाख रुपये, जबकि टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं।

मुंबई इंडियंस देती है हर साल करीब दो करोड़ रुपये

हरमनप्रीत कौर वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की कप्तान हैं। MI की तरफ से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को 1.80 करोड़ रुपये सालाना का कांट्रेक्ट WPL 2023 की नीलामी में दिया गया था। हालांकि वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने प्लेयर्स की रिटेंशन लिस्ट जारी की है, जिसमें हरमन को करीब 38.8% की बढ़ोतरी देते हुए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का कांट्रेक्ट दिया गया है।

पंजाब पुलिस भी देती है हर महीने एक लाख रुपये

हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस की DSP भी है, जो ग्रेड पे लेवल एल-9 का पद है। इसकी बेसिक सैलरी 53,100 रुपये है और अधिकतम सैलरी 1,67,000 रुपये होती है। हरमनप्रीत कौर हालांकि कई साल से नौकरी में है, फिर भी यदि बेसिक पर ही उनकी कुल सैलरी देखी जाए तो एचआरए, डीए, टीए आदि मिलाकर यह करीब 1,00,000 रुपये महीना बैठता है।

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी है करोड़ों की कमाई

हरमनप्रीत कौर के पास देश के टॉप ब्रांड्स का एंडोर्समेंट कॉन्ट्रेक्ट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले हरमन एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 10-12 लाख रुपये की रकम लेती थी। उनकी मैनेजर नुपूर ने करीब 10 ब्रांड एंडोर्समेंट वर्ल्ड कप से पहले उनके पास होने का दावा किया है। इस लिहाज से हरमन को करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई इससे हो रही थी। अब नुपूर हरमन की वैल्यू और एंडोर्समेंट कॉन्ट्रेक्ट्स में तीन गुना इजाफा होने की बात कह रही हैं। इससे अंदाजा लगाएं तो अब हरमन को करीब 8-9 करोड़ रुपये की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होगी।