अंडर 19 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी चरण में आ पहुंचा है। इस टूर्नामेंट के सुपर सिक्स मुकाबले में भारत का सामना एक फरवरी को पाकिस्तान से होना है। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शयान अंडर19 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। यह खबर ऐसे समय आई है जब टीम को एक दिन बाद अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ सुपर सिक्स का आखिरी मैच खेलना है।
पाकिस्तान को बड़ा झटका
18 साल के शयान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी। अभ्यास के दौरान जब शयान विकेटकीपिंग कर रहे थे तब एक तेज गेंदबाज की गेंद उनके नाक पर लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में नाक में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया कि जल्द ही उनके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम घोषित किया जाएगा। हालांकि, यह भी बताया गया है कि शयान के चोटिल होने से टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हमजा जहूर हैं। इसलिए भारत के खिलाफ बड़े मैच और टूर्नामेंट के आगे के चरणों के लिए टीम को तुरंत किसी नए विकेटकीपर की जरूरत नहीं होगी।
ऐसा रहा है पाकिस्तान का सफर
पाकिस्तान ने अंडर19 विश्व कप की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ हार से की थी, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी की है। उन्होंने स्कॉटलैंड को छह विकेट से, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को आठ-आठ विकेट से हराया। अब उनका सामना सबसे बड़ी चुनौती यानी भारत से होगा।1988 से लेकर अंडर19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पहला मैच भारत हार गया था। उस मैच में अर्जन कृपाल सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम 198 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और जहूर इलाही ने चार विकेट लिए थे।
दोनों टीमों के बीच तगड़ी टक्कर
एक दशक बाद, 1998 में भारत ने अगला मैच जीता लेकिन पाकिस्तान 2002, 2004, 2006 और 2010 में लगातार चार जीत दर्ज करके मजबूत वापसी की। हालांकि, भारत ने इसके बाद से अंडर19 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी हार का सामना नहीं किया है। 2012 में, बाबा अपराजित ने बाबर आजम की टीम के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2014 में, सरफराज खान ने सामी असलम की पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 2016 और 2020 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे थे।



