Spread the love

हिना खान टीवी की दुनिया में लंबे समय से हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 8 साल तक ये शो किया, अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं। अब उन्होंने इसको लेकर खुलासा किया है कि उनकी जो भी संपत्ति है, वो सब इस शो की देन है।

हिना खान ने यूट्यूबर एल्विश यादव से बातचीत की। उन्होंने हिना से सीधा सवाल पूछा कि राजन शाही जिन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का निर्माण किया और एकता कपूर जिन्होंने ‘नागिन’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शो बनाए, इन दोनों में से किसके साथ काम करना ज्यादा फायदेमंद रहा? इस पर हिना ने बिना किसी हिचक के जवाब दिया और साफ कर दिया कि उनकी सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से कमाए सबसे ज्यादा पैसे

हिना खान ने कहा, ‘नागिन मैंने कम समय के लिए किया। मैंने एकता के साथ कोमोलिका (कसौटी जिंदगी की) के लिए 6-7 महीने का समय लिया था। लेकिन अगर आप पैसे की बात करें तो निश्चित रूप से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’ वो बताती हैं कि एकता के शो में उनका समय प्रभावशाली था, लेकिन तुलना करने पर वो कम समय के लिए था।

हिना खान की नेट वर्थ

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से, एक रिपोर्ट में हिना खान की नेट वर्थ 50-52 करोड़ बताई गई है। दूसरी रिपोर्ट में करीब 80 करोड़ की नेट वर्थ का दावा किया गया है।

इन शोज में भी आईं नजर

बता दें कि हिना ने टीवी सीरियल के अलावा ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्टंट करती हुईं नजर आ चुकी हैं। पिछले साल की बात करें तो उन्हें पति रॉकी जायसवाल के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ सीरियल में देखा गया था। फिलहाल वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।