Spread the love

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दो हफ्तों में ऐतिहासिक कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने तीसरे वीकेंड में एक और नया कारनामा कर दिखाया है। मोहित सूरी के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म रविवार को देश में 300 करोड़ क्‍लब में पहुंच चुकी है। हालांकि, अब इस म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा की रफ्तार हल्‍की धीमी पड़ गई है। लेकिन बावजूद इसके इसने वीकेंड में तगड़ी छलांग लगाई। इसने 17 दिनों में ही अपने बजट के मुकाबले 566.67% का मुनाफा कमा लिया है। हालांकि, 17वें दिन यह ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘महावतार नरसिम्‍हा’ से जरूर पिछड़ गई है।

रविवार को बॉक्‍स ऑफिस पर अश्‍व‍िन कुमार के डायरेक्‍शन में बनी एनिमेशन फिल्‍म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने गजब की हुंकार भरी है। इस फिल्‍म की कमाई वाकई चौंका रही है। रिलीज के 10वें दिन इसने सभी पांच भाषाओं में जहां 23.50 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है, वहीं सिर्फ हिंदी वर्जन से 18.00 करोड़ रुपये का तगड़ा नेट कलेक्‍शन किया है। दूसरी ओर, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने भी रविवार को छलांग लगाई है। इसने 9.25 करोड़ का बिजनस किया है। ‘धड़क 2’ इस रेस में सबसे पीछे है, जिसने तीसरे दिन 4.25 करोड़ का कारोबार किया।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दो हफ्तों में ऐतिहासिक कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने तीसरे वीकेंड में एक और नया कारनामा कर दिखाया है। मोहित सूरी के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म रविवार को देश में 300 करोड़ क्‍लब में पहुंच चुकी है। हालांकि, अब इस म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा की रफ्तार हल्‍की धीमी पड़ गई है। लेकिन बावजूद इसके इसने वीकेंड में तगड़ी छलांग लगाई। इसने 17 दिनों में ही अपने बजट के मुकाबले 566.67% का मुनाफा कमा लिया है। हालांकि, 17वें दिन यह ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘महावतार नरसिम्‍हा’ से जरूर पिछड़ गई है।

रविवार को बॉक्‍स ऑफिस पर अश्‍व‍िन कुमार के डायरेक्‍शन में बनी एनिमेशन फिल्‍म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने गजब की हुंकार भरी है। इस फिल्‍म की कमाई वाकई चौंका रही है। रिलीज के 10वें दिन इसने सभी पांच भाषाओं में जहां 23.50 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है, वहीं सिर्फ हिंदी वर्जन से 18.00 करोड़ रुपये का तगड़ा नेट कलेक्‍शन किया है। दूसरी ओर, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने भी रविवार को छलांग लगाई है। इसने 9.25 करोड़ का बिजनस किया है। ‘धड़क 2’ इस रेस में सबसे पीछे है, जिसने तीसरे दिन 4.25 करोड़ का कारोबार किया।

‘महावतार नरसिम्‍हा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहुंचाया नुकसान

‘सैयारा’ को ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘महावतार नरसिम्‍हा’ के कारण शोज का नुकसान हुआ है। इस कारण भी कमाई में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, बावजूद इसके दर्शकों की भीड़ फिल्‍म देखने पहुंच रही है। रिलीज के बाद तीसरे रविवार को ‘सैयारा’ के शोज में औसतन 39.10% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं, जो शाम के शोज में 56% तक रहे हैं।

‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने तीसरे रविवार, यानी 17वें दिन देश में 8.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। इस तरह फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 300.00 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह यह इस प्रतिष्‍ठ‍ित क्‍लब में सबसे तेजी से पहुंचने वाली 15 बॉलीवुड फिल्‍मों की ल‍िस्‍ट में शामिल हो चुकी है। ‘सैयारा’ ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘वॉर’, ‘सुल्‍तान’ और ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ दिया है।

‘सैयारा’ का बजट, 17 द‍िन में 6.6 गुना अध‍िक कमाई

‘सैयारा’ की 300 करोड़ क्लब में एंट्री किसी जादू से कम नहीं है। किसी ने भी यह कल्‍पना नहीं की थी कि 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्‍म ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बनेगी। दिलचस्‍प है कि इसने 17 दिनों में अपनी बजट से 6.6 गुना अध‍िक कमाते हुए 566.67% का मुनाफा भी कमा लिया है। ‘महावतार नरसिम्‍हा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ से इसे टक्‍कर जरूर मिल रही है, लेकिन 14 अगस्‍त को ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले तक इसकी कमाई थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। अब इतना तो जरूर लग है कि ‘सैयारा’ देश में लाइफटाइम 350 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।