Spread the love

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद जारी है। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म में परेश रावल बाबू भईया का किरदार निभाने वाले थे। ट्रेलर की शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन अब उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी। इसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया। इन सबके बीच अब सुनील शेट्टी ने बताया है कि उनके परेश से कुछ सेकेंड के लिए बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मिलेंगे। सुनील ने इस फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट में घनश्याम उर्फ श्याम का रोल निभाया है।

Suniel Shetty ने ई24 से कहा, ‘जितने शॉक्ड आप हैं, उतना ही मैं भी हूं। मैं बात नहीं कर पाया। मेरी परेश जी से बात हुई एक सेकेंड के लिए। लेकिन परेश जी ने कहा कि मिलकर बात करूंगा। तो मेरी बात ही नहीं हुई है।’