Spread the love

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के आदेशानुसार एवं माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के मार्गदर्शन में व श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के निर्देशन में दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को जिला जेल बेमेतरा में स्टेट प्लान ऑफ एक्शन वर्ष 2025-26 के तहत विशेष दिवस 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।  

इस अवसर पर जिला जेल में निरुद्ध विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज हेतु स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जेल में निरूद्ध बंदी को उनकें स्वास्थ्य की देखभाल एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के संबंध में जानकारी दिया गया। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जेल में निरूद्ध बंदी का रक्तचाप, शुगर आदि की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जेल बंदियों को योग अभ्यास कर स्वस्थ रहने और अपने शरीर को स्वच्छ बनाये रखने के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त शिविर में गोपिका जायसवाल नर्सिंग ऑफिसर, नरेन्द्र कुमार वर्मा क्लीनिकल फिजियोलॉजिस्ट, दीपांजली डेनियल नर्स, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अधिकार मित्र पवन कुमार साहू, तरूण आनंद, देवेन्द्र यादव, चेतन सिंह, संजीव शर्मा उपस्थित रहे। मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तालुका साजा के उप स्वास्थ्य केंद्र ठेलका में आमजनों को लाभ पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।