नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर अपनी राय दी है। अश्विन का मानना है कि भले ही जेवियर बार्टलेट की वह गेंद बेहतरीन थी, लेकिन विराट कोहली उस गेंद की लाइन से चूक गए। अश्विन ने यह भी कहा कि चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद विराट को अपनी पुरानी लय वापस पाने के लिए मैदान में और समय चाहिए।
कैसे आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली को सातवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा था, जब कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने कोहली को लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदें (आउटस्विंगर) डालीं, जिससे उनकी ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी का फायदा उठाया जा सके। ओवर की आखिरी गेंद पर बार्टलेट ने अचानक एक सीधी गेंद डाली जो अंदर की ओर आई और कोहली के पैड पर लगी, जिसके बाद उन्हें LBW आउट करार दिया गया। रीप्ले में पता चला कि अगर कोहली रिव्यू लेते तो भी गेंद मिडिल स्टंप पर लगती।
अश्विन ने क्या कहा?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस आउट पर बात करते हुए कहा, ‘जेवियर बार्टलेट ने दो आउटस्विंगर गेंदें डालीं और फिर लाइन सीधी करके विराट कोहली को LBW आउट किया। रोहित शर्मा के लिए यह आउट होने का एक सामान्य तरीका है, जो अक्सर देखने को मिलता है। जिस तरह से विराट कोहली अंदर आती गेंद पर आउट हुए, वह लाइन से चूक गए। मैंने इनिंग्स ब्रेक के दौरान अभिषेक नायर को यह कहते सुना था कि यह एक बेहतरीन गेंद थी। यह बात सही थी, लेकिन विराट वास्तव में गेंद की लाइन से चूक गए।’अश्विन ने गेंद की लाइन से चूकने की वजह बताते हुए कहा, ‘अगर हम इसे फिर से देखें, तो विराट ने अपना पैर गेंद की लाइन में रखा था। इसलिए, यह मुझे बताता है कि विराट को अपनी लय वापस पाने के लिए मैदान में और समय की आवश्यकता है।’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि कोहली शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में जरूर वापसी करेंगे।



