नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रनों पर ढेर क्या हुई पूरे देश में कोहराम मच गया। उसके पूर्व क्रिकेटर तो हाथ धोकर खिलाड़ी और बोर्ड के पीछे पड़ गए हैं। पाकिस्तान टीम तीसरे वनडे में ब्रायन लारा स्टेडियम में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 रनों पर ढेर हुई थी, जबकि 202 रनों से उसे हार मिली थी। 34 साल बाद पाकिस्तान टीम विंडीज से वनडे सीरीज हारी। इसके बाद पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने टीम और बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि भारत एशिया कप में खेलने से मना कर दे, वर्ना वह पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगी।
मोहम्मद रिजवान की टीम को लेकर बासित अली की भविष्यवाणी
मोहम्मद रिजवान की टीम की बुरा हाल होने की भविष्यवाणी करते हुए बासित अली ने यूट्यूब चैनल पर कहा- मैं प्रार्थना करता हूं कि एशिया कप में भारत खेलने से मना कर दे। अगर वो खेलते हैं तो उनके खिलाड़ी पाकिस्तान को इतनी बुरी तरह हराएंगे कि किसी ने सोचा तक नहीं होगा। बता दें कि मैच में 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे, जबकि 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे। सील्स ने 6 विकेट झटकते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को एक्सपोज कर दिया।
भारत एशिया कप में खेलने से मना कर दे तो बचेगी पाकिस्तान की इज्जत
उन्होंने कहा कि अगर भारत खेलने से मना कर देता है तो पाकिस्तान शर्मसार होने से बच जाएगा। उन्होंने साथ ही अपनी ही टीम का मजाक उड़ाते हुए कहा- इस टीम का कोई भरोसा नहीं। अफगानिस्तान से अगर हम हार जाते हैं तो किसी को फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर पाकिस्तान भारत से हार जाएगा तो लोग पागल हो जाएंगे। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत का एशिया कप में पाकिस्तान से खेलना पक्का नहीं।