जयपुर: यदि आपको पट्टे और जमीनों को लेकर अगर आपका काम है और बार बार आपको चक्कर काटने पड़ रहे हैं तो जयपुर विकास प्राधिकरण ने आपकी राह को आसान कर दिया है। जयपुर विकास प्राधिकरण यानी JDA ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए M- Pass सुविधा शुरू की है। इसके तहत अब आप अपनी परेशानी के लिए संबंधित अधिकारी से आसानी से मिल सकते हैं। साथ ही अपनी शिकायत आसानी से उन तक पहुंचा सकते हैं। M-Pass की शुरू हुई सुविधा लोगों की परेशानी का हल निकालने में बड़ी मदद करेगी। अब जेडीए आने वाले आगंतुक घर बैठे अपना समय और तारीख आरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद अपाइंटमेंट लेकर अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं।
JDA M-Pass के लिए क्या करना होगा
मिली जानकारी के अनुसार JDA M Pass को जनरेट करने के लिए आप जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा Google Play Store से आधिकारिक JDA App भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर अपॉइंटमेंट बुकिंग कर सकते हैं। इस दौरान आपको JDA आने के उद्देश्य, संबंधित अधिकारी का नाम और टाइम स्लॉट चुनना होगा। यहां ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर एक एप्लीकेशन आईडी जनरेट होगी, जिसमें नोडल अधिकारी की ओर से जारी की गई स्लॉट की उपलब्धता के आधार पर इसे स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा। इसकी जानकारी SMS द्वारा मिलेगी।
ई-अपॉइंटमेंट की इस सुविधा से लोगों को बार बार चक्कर काटने की परेशानी दूर होगी। हालांकि ई-अपॉइंटमेंट की कंफर्मेशन स्लिप ले जाना अनिवार्य है।



