Spread the love

नई दिल्‍ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मार्च के आखिरी छह कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार में खूब पैसा लगाया। उन्होंने इस दौरान लगभग 31,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह निवेश आकर्षक मूल्यांकन, रुपये में मजबूती और बेहतर आर्थिक संकेतों के कारण हुआ। एफपीआई के लिवाल बनने से निफ्टी में लगभग छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, इस निवेश के बावजूद मार्च में एफपीआई की कुल निकासी 3,973 करोड़ रुपये रही। इससे पहले, एफपीआई ने फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे।