नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से अपने निवास पर मुलाकात की और विश्व कप में लगातार तीन हार के कठिन दौर से गुजरने के बाद ‘दृढ़ता और शानदार वापसी’ के लिये खिलाड़ियों की तारीफ भी की । प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार हार के बाद सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बारे में भी खिलाड़ियों से बात की और जबर्दस्त मानसिक दृढ़ता का परिचय देकर शानदार वापसी करने और इतिहास रचने के लिये उनकी सराहना भी की।
हरमनप्रीत कौर ने 2017 की मुलाकात को किया याद
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ट्रॉफी के बिना प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब वे और सफलता अर्जित करके आगे भी मिलते रहना चाहेंगे । उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया है और उन सभी के लिये प्रेरणास्रोत रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मिलने मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंची थी।
दीप्ति शर्मा के टैटू पर हुई बात
बातचीत के दौरान ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि वह 2017 से उनसे मिलने का इंतजार कर रही थी । प्रधानमंत्री ने उनके इंस्टाग्राम बायोडाटा पर ‘जय श्रीराम’ और उनके हाथ पर हनुमान जी के टैटू का जिक्र किया तो दीप्ति ने मुस्कुराकर कहा कि इससे उन्हें ताकत मिलती है ।
हरलीन देओल ने पीएम मोदी से पूछा स्किन केयर रूटीन
भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री से उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में पूछा। हरलीन ने कहा कि उनकी (पीएम मोदी की) स्किन काफी ज्यादा ग्लो करती है। इस बात पर नरेंद्र मोदी हंसने लगे और थोड़ा शर्माए भी। इसके बाद स्नेह राणा प्रधानमंत्री से कहती हैं कि यह देशवासियों का प्यार है। पीएम मोदी कहते हैं कि वह इतने साल से सरकार में हैं, लोगों का आशीर्वाद मिलता है तो उसका प्रभाव रहता है।



