Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़। पांच दशक के बाद सारंगढ़ शहर और वर्तमान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय में राज्य के राज्यपाल रमेन डेका ने स्व-प्रेरणा से समय देकर जिले के नागरिकों को मिल रही सुविधाओं का आंकलन करने सोमवार को सारंगढ़ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कलेक्टर धर्मेश कुुमार साहू एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इसके तुरंत बाद पुलिस बल के दल द्वारा राज्यपाल को सलामी दी गई। दोपहर में राजभवन रवानगी के समय भी राज्यपाल को पुनः सलामी दी गई।