Spread the love

‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट रियलिटी शो में अपने सफर के बाद से ही सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती मौजूदगी से लेकर पैपराजी के साथ उनकी बेबाक बातचीत तक, एक्ट्रेस अक्सर ध्यान खींचती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब ‘लैला मजनू’ की एक्ट्रेस को एक इवेंट में देखा गया। पैपराजी के साथ उनकी बातचीत ने काफी हलचल मचा दी क्योंकि एक फोटोग्राफर पर वो भड़क गईं और नाराज नजर आईं।

ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में, फरहाना भट्ट को एक काली साटन ड्रेस पहने हुए वेन्यू से बाहर निकलते देखा गया। जैसे ही पपाराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया, उन्होंने एक फोटोग्राफर को कहा, ‘अभी तुम कुछ बोल रहे थे, क्या बोल रहे अभी की पीया है, कुछ तो बोल रहे थे ना ऐसा।’

फरहाना को सपोर्ट कर रहे लोग

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे सामने ये सब नहीं करना दोबारा, मैं तुम लोगों से मस्ती-मजाक में प्यार करती हूं, इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी।’ अपने बयान के बाद फरहाना फोटोग्राफरों की ओर मुड़ी और चंचलता से बोलीं, ‘चलो, अब ऐसे ही खड़ी रहूं, कुछ बातें नहीं करनी तुम लोगों को?’ हालांकि, फैंस ने फरहाना को सपोर्ट किया है और उनकी तारीफ की है कि वो इन बातों पर स्टैंड लेती हैं। कुछ को बुरा लगा कि वे उनके शराब पीने की बात को ऐसे कह रहे हैं।

फरहाना का फूटा गुस्सा

फरहाना के बयान के बाद, एक फोटोग्राफर ने तुरंत आवाज उठाई और कहा, वो उसने मजाक में बोला था, ऐसा सीरियस नहीं बोला था। फरहाना ने आगे कहा, कुछ चीजें मजाक में भी अच्छी नहीं लगती ना। विवादित बयान देने वाले फोटोग्राफर ने बताया, अरे मैंने मजाक में भी नहीं बोला था। फरहाना ने उससे पूछा, तो फिर किसने बोला था? फोटोग्राफर ने जवाब दिया, मैंने सोनू को बोला था। यह सुनकर फरहाना ने फोटोग्राफर को हल्की सी मुस्कान दी और कहा, मुझे पता है। इसके बाद फरहाना अपनी कार में निकल गईं।