Spread the love

गाजियाबाद: इंदिरापुरम और कौशांबी में तीन हुक्का बार पर रेड कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद डीसीपी निमिष पाटिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि खुद डीसीपी सिविल ड्रेस में बिना सुरक्षा कर्मियों के निजी गाड़ी से हुक्‍का बार में पहुंचे। वहां का जायजा लेने के बाद उन्‍होंने कार्रवाई की।

असल में डीसीपी को गोपनीय रिपोर्ट से पता चला था कि ये हुक्का बार काफी समय से चल रहे थे। इसके चलते उन क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठे और उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया।

रविवार को एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एंजल मेगा मॉल में चल रहे पब्लिक हाउस क्लब और द बैग बैग क्लब में छापा मारा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पब्लिक हाउस क्लब से दिल्ली के फहीम और कविनगर के शिवम को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने बताया कि हुक्का बार का संचालन रेहान नाम का व्यक्ति करता है, जो फरार हो गया। द बैंग बैंग क्लब से क्रॉसिंग रिपब्लिक के अश्वनी, दिल्ली के त्रिलोक सिंह और अलीगढ़ के अजय को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि क्लब रविंद्र नाम के व्यक्ति का है, जो उस दिन क्लब में मौजूद नहीं था।
वहीं, कौशांबी थाना क्षेत्र में दूसरी बड़ी कार्रवाई दिल्ली के हरेंद्र के गॉड फादर क्लब में हुई। यहां से पुलिस ने मेरठ के बॉबी और मध्य प्रदेश के सागर जिला निवासी प्रद्युम्न को गिरफ्तार किया। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आदित्य मॉल में स्थित बिग डैडी क्लब में भी हुक्का बार संचालित किया जा रहा था, जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर अरुण यादव, नीरज त्यागी और अरुण सिंह को धर दबोचा। पूछताछ में अरुण यादव ने हुक्का बार का संचालन करने की बात कबूल की। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

इन पर हुई कार्रवाई

डीसीपी ट्रांस हिडन निमिष पाटिल ने दो चौकी इंचार्ज भुवन चंद्र शर्मा और अभय खंड हर्ष मणि तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया। इंदिरापुरम थाने में तैनात एसआई जितेंद्र सिंह, हवलदार रोहित खोखर और सिपाही सुशील कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया। डीसीपी ने स्पष्ट किया है कि इन क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियो की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सादी वर्दी में पहुंचे डीसीपी

असल में हुक्‍का बार की लगातार शिकायते हो रही थीं। लेकिन इसके बाद भी जब हुक्का बार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तब डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील अकेले ही इसकी जांच पर निकले थे। संडे सुबह डीसीपी सादी वर्दी में बिना सिक्‍यॉरिटी के प्राइवेट गाड़ी से तीनों बार में पहुंचे।

कुछ देर हुक्का बार का संचालन देखने के बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने संबंधित चौकी के पुलिसकर्मियों को भी वहीं खड़ा देखा। लेकिन डीसीपी ने उनसे कुछ नहीं कहा और बाद में थाना प्रभारियों से पूछताछ की। इसके बाद अफरा तफरी मची और थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा और गिरफ्तारी की कार्रवाई की।