Spread the love

नई दिल्ली: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी हार मिली। इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पिच की काफी आलोचना की गई। इसमें पूर्व खिलाड़ी से लेकर फैंस तक शामिल थे। पिच पर असमान उछाल देखनो को मिला। इससे तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ और स्पिनरों को भी टर्न मिला। साइमन हार्मर ने 8 विकेट लेकर भारतीय टीम के हार क
उन्होंने आगे कहा- पिछले 3 से 5 सालों में भारत में अलग ट्रेड देखने को मिला है। यह तो साफ है कि भारत को घर में हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन पिछले 4-5 सालों में चीजें बदल रही हैं। भारत के लिए चिंता की बात है। वह अपने घर में 4 मैच गंवा चुके हैं… यह क्या हो रहा है? क्या वे स्पिन के खराब खिलाड़ी बन गए हैं? मुझे ऐसा नहीं लगता। विरोधी टीमें अब ज्यादा तैयार होकर आती हैं और परिस्थितियों को समझती हैं।

 कहानी लिखी। भारतीय टीम आखिरी पारी में 124 रन नहीं बना पाई और 30 रनों से मुकाबला हार गई।

गंभीर के बयान पर डिविलियर्स की प्रतिक्रिया

मैच के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने पिच का बचाव करते हुए कहा कि अगर बल्लेबाज रक्षात्मक तरीके से खेलते तो रन बना सकते थे। गंभीर के कमेंट पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मेरी पलक झपकने से पहले ही टेस्ट मैच खत्म हो गया। भारत के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि यह वैसी ही विकेट थी जैसा हम चाहते थे। यह काफी दिलचस्प कमेंट है। शायद वह खिलाड़ियों पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने ऐसी पिच तैयार की, तो फिर हमने प्रदर्शन क्यों नहीं किया?

न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप कर दिया था

भारतीय टीम 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज हारी थी। इसके बाद 12 सालों तक कोई भी टीम भारत में आकर सीरीज नहीं जीत पाई। इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 4 टेस्ट में हार मिली। 2017 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट जीता वहीं इंग्लैंड को भी दो ही टेस्ट में जीत मिली। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से भारत घर में 8 टेस्ट में 4 हार चुका है। न्यूजीलैंड ने पिछले के अंत में तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था।