Spread the love

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पूर्व स्टार बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने उन आलोचकों पर पलटवार किया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की थी। शुभमन गिल की कप्तानी में, भारतीय टीम ने हेडिंग्ले में पांच मैचों की श्रृंखला की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 336 रन की शानदार जीत दर्ज की। यह 58 साल बाद एडबस्टन में भारत की पहली जीत भी थी और भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली जीत, जहां उन्होंने 430 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

भारत की जीत के बाद, बिस्ला ने एक्स पर उन सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की आलोचना की, जिन्होंने पहले टेस्ट में हार के लिए गंभीर को दोषी ठहराया था, लेकिन दूसरे मैच में जीत के लिए उन्हें श्रेय नहीं दिया। बिस्ला ने लिखा- टेस्ट से पहले: गौतम गंभीर ने प्लेइंग XI बिगाड़ दी। जीत के बाद: शुभमन गिल का युग शुरू। स्कोरकार्ड से तेजी से बदलते हैं नैरेटिव। PS: दोनों लीडर हैं – इस शानदार जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।

बिस्ला ने 2011-2014 के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला, जहां उन्होंने गंभीर की कप्तानी में प्रदर्शन किया। उनकी सबसे यादगार पारी 2012 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रन थी, जहां केकेआर ने अपना पहला खिताब जीता था।दूसरे टेस्ट की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरकार एडबस्टन के किले को भेद दिया, इंग्लैंड को 336 रन से हराकर, अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार। इससे पहले आठ प्रयासों में, भारत इस मैदान पर इंग्लैंड को कभी नहीं हरा पाया था, जिसमें 7 हार और एक ड्रॉ शामिल थे। हालांकि, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने पासा पलट दिया, बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की, और बहुत प्रचारित ‘बाजबॉल’ रणनीति को धूल चटा दी।
जीत के बाद गिल ने कहा- पहले मैच के बाद हमने जिन बातों पर बात की थी, हम उन सभी बातों पर खरे उतरे। हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण शानदार था। इस तरह की विकेट पर, हम जानते थे कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो हम खेल में रहेंगे। हर बार हम हेडिंग्ले में जितनी कैच छोड़ी थी, उतनी नहीं छोड़ेंगे।