‘बिग बॉस 19′ के ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ और सलमान खान ने इसका धमाकेदार आगाज किया। गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बन गए। दर्शकों के प्यार और भारी मात्रा में वोटों से उन्होंने यह जीत हासिल की। गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने, तो वहीं फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, और प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप रहे। ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को प्रीमियर हुआ था, जिसमें टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे थे। जिनमें गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल का नाम शामिल है। फिनाले के लिए वोटिंग बंद हो चुकी थी, जिसे 10 मिनट के लिए तब खोला गया, जब टॉप-2 कंटेस्टेंट्स बचे थे। तब दर्शकों ने अपने फेवरेट को जिताने के लिए भर-भरकर वोट किए। ग्रैंड फिनाले की तैयारियां दो दिन से जोर-शोर से चल रही थीं। जहां टॉप-5 कंटेस्टेंट्स ने एक्स-कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर अपनी जोरदार डांस परफॉर्मेंस की तैयारी की, वहीं सलमान भी 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सेट पर पहुंच गए और शूट शुरू किया। ग्रैंड फिनाले पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे से लेकर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह, करण कुंद्रा और सनी लियोनी भी नजर आईं। ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले नाइट काफी धमाकेदार और चौंकाने वाले ट्विस्ट भरी रही। पहले अमल मलिक, फिर तान्या मित्तल और उसके बाद प्रणित मोरे बेघर हो गए। सबसे ज्यादा शॉकिंग अमल और प्रणित का एविक्शन रहा। वहीं, सलमान ने बसीर को फटकार लगाई और वॉर्निंग दी। दूसरी ओर, मालती और शहबाज का भी झगड़ा हो गया। यहां पढ़िए पल-पल के अपडेट्स:
गौरव खन्ना ने सच कर दिखाया अपना सपना
विनर बनने और ट्रॉफी उठाने के बाद गौरव खन्ना की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने शो में आने से पहले ही मेनिफेस्ट किया था कि वह विनर बनेंगे। वहीं, एक टास्क के दौरान जब फरहाना संग झगड़ा हुआ, तो गौरव ने उनसे कहा था कि ट्रॉफी मैं ही लेकर जाऊंगा और तू फिनाले पर तालियां बजाना…और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ के विनर, हाथ में यूं उठाई ट्रॉफी
फिर वो घड़ी आती है, जब सलमान विनर का ऐलान करते हैं। वह गौरव खन्ना और फरहाना का हाथ पकड़ लेते हैं। पहले मस्ती-मजाक चलता है। वह फरहाना और गौरव के साथ मस्ती करते हैं। फिर फाइनली वह ऐलान करते हैं कि गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के विनर बन गए हैं। सलमान कहते हैं कि जो भी विनर होगा, जो भी कुछ भी बोले, विनर विनर होता है। और फिर सलमान ने विनर के तौर पर गौरव खन्ना के नाम का ऐलान किया।
‘बिग बॉस 19’ के स्टेज पर पहुंचे टॉप-2 यानी गौरव और फरहाना
बिग बॉस ने फिर फरहाना और गौरव से घर को आखिरी अलविदा कहने और गार्डन एरिया में आने के लिए कहा। दोनों के बाहर आने के बाद पूरा घर अंधेरे में डूब गया। सलमान ने स्टेज पर इस सीजन के टॉप-2 यानी गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का स्वागत किया। सलमान ने दोनों को बधाई दी। सलमान फिर गौरव की खिंचाई करते हैं कि अगर वो तब फरहाना को नहीं बचाते तो आज तान्या उनकी जगह खड़ी होतीं। सलमान फिर फरहाना से पूछते हैं कि आपको याद है गौरव ने एक बार कहा था कि ट्रॉफी मैं ले जाऊंगा और तुम फिनाले पर ताली बजाती रह जाओगी? तो फरहाना बोलती हैं कि नहीं ऐसा नहीं है। पर उन्हें पॉजिटिव रहना पड़ेगा।
‘बिग बॉस 19’ के स्टेज पर पहुंचे टॉप-2 यानी गौरव और फरहाना
बिग बॉस ने फिर फरहाना और गौरव से घर को आखिरी अलविदा कहने और गार्डन एरिया में आने के लिए कहा। दोनों के बाहर आने के बाद पूरा घर अंधेरे में डूब गया। सलमान ने स्टेज पर इस सीजन के टॉप-2 यानी गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का स्वागत किया। सलमान ने दोनों को बधाई दी। सलमान फिर गौरव की खिंचाई करते हैं कि अगर वो तब फरहाना को नहीं बचाते तो आज तान्या उनकी जगह खड़ी होतीं। सलमान फिर फरहाना से पूछते हैं कि आपको याद है गौरव ने एक बार कहा था कि ट्रॉफी मैं ले जाऊंगा और तुम फिनाले पर ताली बजाती रह जाओगी? तो फरहाना बोलती हैं कि नहीं ऐसा नहीं है। पर उन्हें पॉजिटिव रहना पड़ेगा।



