जगदलपुर। एक शख्स चावल से भरी बोरी के बीच में गांजा भरकर तस्करी कर रहा था। वह शहर के बीच एक ठिकाने पर खड़ा होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई। तस्कर को करीब 1 किलो 564 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक शख्स हाटकचोरा पुराना भट्टी के पीछे गली के पास चावल की बोरी के अंदर गांजा रख कर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इसी सूचना के बाद थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई।
पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंगलू राम कश्यप (58) बताया। ये हाटकचोरा के अनुकुलदेव वार्ड का ही रहने वाला है। जब पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो इसके पास से चावल की बोरी के अंदर 1 किलो 564 ग्राम गांजा बरामद किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 78 हजार रुपए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पास से गांजा बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले बोधघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तेल के साथ कुछ आरोपियों को पकड़ा था।



