Spread the love

गैंगस्टर रवि पुजारी को मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर साल 2018 में कोरियोग्राफर-फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेस डिसूजा पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप था। एक फिल्म को लेकर हुए विवाद के बाद पूरा मामला शुरू हुआ था और अब जाकर उसको अरेस्ट किया जा सका है।

गैंगस्टर रवि पुजारी को पांच साल पहले साउथ अफ्रीका के देश सेनेगल में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह कई बॉलीवुड सेलेब्स को धमका चुके थे और कइयों के घर पर हमला भी किया था। वह 200 से ज्यादा केस में वॉन्टेड थे। हालांकि रेमो डिसूजा के केस में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

रवि पुजारी को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

गुरुवार, 22 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर रवि पुजारी को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसको 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके सह-अरोपी सत्येंद्र त्यागी को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। उसने ही रवि पुजारी को ऑर्डर दिया था, जिसके बाद उसने अक्टूबर 2016 और फरवरी, 2018 को रेमो डिसूजा को धमकाया था।

रेमो डिसूजा को रवि पुजारी ने दी थी धमकी

गैंगस्टर पर आरोप है कि उसने रेमो, उनकी पत्नी और मैनेजर को कई बार फोन किए थे और उन पर फिल्म ‘डेथ ऑफ अमर’ की रिलीज को लेकर दबाव बनाया था। साथ ही मामला सेटल करने के लिए 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। साल 2018 में रेमो और सत्येंद्र के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था, जिसमें फिल्म का टाइटल बदलकर ‘अमर मस्ट डाई’ रखा। हालांकि फिल्म पर अधिकार को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। गैंगस्टर का दावा था कि उसने प्रोजेक्ट में पैसे लगाए थे और दावा किया था कि 5 करोड़ रुपये अभी तक रेमो से मिले नहीं है।

सत्येंद्र त्यागी के कहने पर रवि पुजारी ने मांगी थी रंगदारी

इसके बाद सत्येंद्र त्यागी ने रवि पुजारी को रुपये वसूलने के लिए हायर किया था। सत्येंद्र के इशारों पर रवि ने रेमो और उनकी पत्नी-मैनजर को धमकी देनी शुरू कर दी थी। और 50 लाख रुपये मामला सेटल करने के लिए मांगे थे। बता दें कि रवि एक वक्त पर डन छोटा राजन का शार्प शूटर था। और सुपारी लेकर वह मर्डर करता था।